अमेरिका के तैराक और ओलिम्पिक इतिहास में सर्वाधिक पदक जीतने वाले माइकल फेल्प्स ने जहाँ तरणताल में सोने के आठ तमगे निकालकर सारी दुनिया को चकित कर दिया है, वहीं वे मैदान से बाहर सुंदरियों का दिल चुराने का भी कारनामा दिखा रहे हैं।
↧